क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र, सांस्कृतिक विभाग गोरखपुर द्वारा नवोन्मेष के सहयोग से तीस दिवसीय लोक नाट्य कार्यशाला का आयोजन सिद्धार्थनगर में किया जा रहा है. इस कार्यशाला की शुरुआत दिनांक ०७ जनवरी से की गयी. कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य जनपद के लोगो को लोक नाट्य विधा में प्रशिक्षण प्रदान करना है एवं उन्ही प्रशिक्षित लोगो से नाटक का मंचन करवाना है. लोक नाट्य कार्यशाला नवोन्मेष अध्यक्ष विजित सिंह के निर्देशन में आयोजित की जा रही है. जनपद में ये पहला ऐसा अवसर है जब क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा रंगमंच से सम्बंधित इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यशाला को आयोजित करने के लिए क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा जनपद की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था नवोन्मेष का चयन किया गया है. नाट्य कार्यशाला हेतु लोगो के चयन के लिए नवोन्मेष की टीम द्वारा बुद्ध विद्या पीठ महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया जहाँ छात्र-छात्राओं को लोक नाट्य कार्यशाला के विषय में बताया गया एवं इसके माध्यम से उनके भीतर होने वाले व्यक्तित्व विकास पे भी प्रकाश डाला गया. छात्र-छात्राओं में इस कार्यशाला को लेकर विशेष उत्साह दिखा एवं कार्यशाला हेतु चयन को लेकर जानकारी की भी होड़ लगी रही. नवोन्मेष द्वारा इस तरह के कार्यक्रम विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है ताकि जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगो का जुड़ाव इस कार्यशाला से हो सके. कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य शशिभूसन तिवारी, नवोन्मेष अध्यक्ष विजित सिंह, प्रवक्ता प्रो. सुरेन्द्र मिश्र, नवोन्मेष मीडिया प्रभारी धीरज गुप्ता, विक्रमादित्य गुप्ता समेत तमाम छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे.