ग्रामीण छात्र-छात्राओं को रंगमंच की बारीकियों से परिचित कराने एवं उनमें उपस्थित अभिनय क्षमता को उकेरने हेतु नवोन्मेष द्वारा ‘आओ नाटक करें’ सत्र का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन चन्द्र शेखर आज़ाद पब्लिक स्कूल में किया गया। इस आयोजन में छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग करते हुए अपने हुनर को निखारने के गुण सीखे। दो घंटे की कार्यशाला में नवोन्मेष अध्यक्ष विजित सिंह ने छात्र-छात्राओं के बीच विविध रंगमंचीय अभ्यास करवाये एवं उनसे नाटक के संवाद बोलवाने का प्रयत्न भी किया।
‘आओ नाटक करें’ का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण अंचल में पल रही उन प्रतिभाओं को आगे लाना है जो उचित मार्गदर्शन के अभाव में खुद को तराश नहीं पा रहे हैं। इस आयोजन से ‘नवोन्मेष’ को तमाम ऐसे ग्रामीण बच्चे मिले जिनमें मौलिक अभिनय क्षमता है और अगर उन्हें नियमित प्रशिक्षण मिले तो वो अभिनय जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बना सकते हैं। शीघ्र ही इस तरह के ग्रामीण छात्र-छात्राओं के साथ नवोन्मेष द्वारा द्विमासीय ‘बाल नाट्य कार्यशाला’ का आयोजन किया जाएगा एवं इनसे नाटक का मंचन भी कराया जाएगा।
आयोजन में नवोन्मेष के मुनीश ज्ञानी एवं राजेंद्र प्रसाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।