नाटक: ‘तुम्हारी गुड़िया’
लेखन, परिकल्पना एवं निर्देशन: विजित सिंह
मंचन: दिनांक 11.03.2017
सहायिका: संध्या उपाध्याय
प्रस्तुति: नवोन्मेष के मार्गदर्शन में ग्रामीण छात्राओं द्वारा
सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय, बाँसी, सिद्धार्थनगर, उ.प्र. में आयोजित।
मुख्य अतिथि: डा.सी.एस. त्रिपाठी (पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ चिकित्सक)
अति विशिष्ट अतिथि: डा.ज्ञानेन्द्र द्विवेदी (वरिष्ठ साहित्यकार)
संभावनाओं के पंख लगाकर ग्रामीण बच्चियाँ मंच पर उतरी। उल्लेखनीय उत्साह एवं प्रचंड आत्म विश्वास से लबरेज़ ये बच्चियाँ सफलता की अद्भुत कहानी लिख गयीं। इन ग्रामीण बच्चियों को थिएटर कार्यशाला के माध्यम से नाट्य प्रस्तुति हेतु तैयार किया गया था.