प्रतियोगिता नियम:
1. वीडियो 3-5 मिनट के बीच का होना चाहिए।
2. ये सुनिश्चित करें कि मोनोलॉग, मोनो एक्ट, मिमिक्री, स्टैंड अप कॉमेडी प्रदेश की किसी भी स्थानीय बोली में ही होना चाहिए एवं विषय वस्तु भी प्रदेश से सम्बन्धित ही हो।
3. ऑडियो और वीडियो की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। फोन लैंडस्केप मोड में होना चाहिए। कोई माइम या मूक अभिनय नहीं होना चाहिए ।
4. टॉप 10 प्रविष्टियां हमारे सोशल मीडिया (FACEBOOK, YOUTUBE) पर अपलोड की जाएंगी।
5. वीडियो को अपने विवरण के साथ Whatsapp, ईमेल या Google ड्राइव के माध्यम से भेजें।
6. मानदंड : वीडियो अपलोड के 5 दिनों के भीतर पोस्ट व्यू का 50% + निर्णायक मंडल के सदस्य का निर्णय, जोकि थिएटर, फिल्म, टी.वी., रेडियो के सम्मानित कलाकारों का पैनल होगा , उसके 50% अंक।
7. निर्णय पूर्ण और अंतिम होगा। उसमें फेरबदल नहीं होगा ।
8. समय सीमा का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
पुरस्कार
1. डिजिटल प्रमाण पत्र + ₹ 5000 /-
2. डिजिटल प्रमाण पत्र + ₹ 3000/-
3. डिजिटल प्रमाण पत्र + ₹ 2000/-