जिला चिकित्सालय के रक्त कोष विभाग में ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए स्व.दिनेश कुमार पाण्डेय जी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर नवोन्मेष द्वारा गोष्ठी, रक्तदान शिविर एवं फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम जिला चिकित्सालय के रक्तकोष विभाग में आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ओ.पी.सिंह उपस्थित रहे वही अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. मनोज कुमार तिवारी की उपस्थिति रही. अपने संबोधन के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ओ.पी.सिंह ने कहा कि स्व.दिनेश कुमार पाण्डेय जी ने अपनी आखिरी सांस तक स्वास्थ्य विभाग की सेवा की और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वो हम सभी को अलविदा कह के चले गए, उन्हें उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए हमेशा याद किया जाएगा. एल.टी. संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि स्व.दिनेश कुमार पाण्डेय आंशिक रूप से शरीर से अक्षम होने के बावजूद जिस तरह कार्य करते थे वो हम सभी के लिए प्रेरणा का विषय है, उन्होंने 21 मार्च को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रस्ताव रखता भी रखा.
कार्यक्रम का सञ्चालन करते हुए नवोन्मेष अध्यक्ष विजित सिंह ने कहा कि व्यक्ति मरता है विचार नहीं, व्यक्ति के कर्मों के कारण उसे अनन्त काल तक याद किया जाता है, उसी का परिणाम है कि आज हम सभी स्व.दिनेश कुमार पाण्डेय जी को याद करने हेतु यहाँ एकत्रित हुए हैं. डा. जावेद कमाल एवं नियाज़ कपिल्वस्तुवी ने अपनी रचनाओं (काव्य पाठ) के माध्यम से उन्हें श्रधांजलि अर्पित किया. कार्यक्रम को डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ के जिलाअध्यक्ष वाई.पी. यादव, जे.आर. पाण्डेय, डा.मनोज कुमार तिवारी एवं मानस पाण्डेय ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान यू.पी.मडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीपेन्द्र मणि त्रिपाठी, अरुण प्रकाश मिश्र, गोविन्द ओझा, धीरज गुप्ता, मुनीश ज्ञानी, सुनील कुमार, विक्रांत मणि, राजेन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे.
गोष्ठी के उपरांत नवोन्मेष अध्यक्ष विजित सिंह, मुनीश ज्ञानी, विक्रमादित्य गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद, अविनाश पाण्डेय, डा. अरविन्द शुक्ला आदि ने रक्त दान किया
रक्तदान के उपरांत मुख्य चिकित्साधीक्षक द्वारा इमरजेंसी एवं साधारण वार्ड में फल वितरण भी किया.