देश के प्रतिष्ठित हिंदी कवियों/ग़ज़लकारों एवं नवोदित कवियों के माध्यम से कवि सम्मलेन एवं मुशायरे का आयोजन नवोन्मेष महोत्सव २०१० के द्वितीय दिवस यानि २६ जून को किया गया. नवोन्मेष महोत्सव में पधारे कवियों की सूची इस प्रकार है :
डा. कुमार विश्वास
श्रीमती नुसरत मेहँदी
श्री पंकज सुबीर
श्री आजम खान
श्री रमेश यादव
श्रीमती मोनिका हठीला
श्री सर्वात जमाल
सुश्री कंचन सिंह चौहान
श्री प्रकाश सिंह
कर्नल गौतम राजरिशी
श्री अंकित सफ़र
श्री वीनस केसरी