उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी एवं जिला प्रशासन सिद्धार्थनगर के सहयोग से नवोन्मेष द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में पहली बार चार दिवसीय संभागीय नाट्य समारोह का आयोजन किया गया. उक्त समारोह का आयोजन कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निर्मित लोहिया कला भवन में किया गया. दिनांक १७ मार्च से २० मार्च तक आयोजित इस समारोह में क्रमशः अभिमंच नाट्य संस्था-इलाहाबाद, सुगत नाट्य संस्था-लखनऊ, मयंक नाट्य संस्था-बरेली, एवं एश्वर्यम नाट्य संस्था-इलाहाबाद की नाट्य प्रस्तुतियां हुई. समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री एस.पी.मिश्र द्वारा, मुख्य विकास अधिकारी श्री एस.एन.त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली, अपर ज़िलाधिकारी श्री राम मनोहर मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री सतीश सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री ज़मील सिद्दीकी की उपस्थिति में हुआ. जनपद में पहली बार आयोजित संभागीय नाट्य समारोह में दर्शकों ने ऐसी रूचि दिखाई कि कार्यक्रम स्थल पर खड़े होने की भी जगह न रही. संचालन नवोन्मेष अध्यक्ष विजित सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम को आयोजित किय जाने में जिला प्रशासन की भूमिका उल्लेखनीय रही तो वही समस्त प्रशासनिक अधिकारियों ने विशेष रुचि लेते हुए अपनी सशक्त उपस्थिति भी दर्ज की . समारोह में मंचित नाटक क्रमशः इस प्रकार है: ओ मेरे सपने, अफ़सोस हम न होंगे, उड़न खटोला एवं अफीम के फूल.