जनपद सिद्धार्थनगर, बलरामपुर एवं फर्रुखाबाद के प्राथमिक विद्यालयों में दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता की स्थिति को जानने हेतु नवोन्मेष द्वारा तीनों जनपदों में गणना किया गया. शिक्षा की स्थिति की वार्षिक गणना प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर की ख्यातिलब्ध संस्था ‘प्रथम’ द्वारा किया जाता है. इस वर्ष उक्त तीन जनपदों में गणना हेतु ‘प्रथम’ द्वारा नवोन्मेष को चयनित किया गया. प्रत्येक जनपद में तीस गाँव का चयन कर गणना की गयी जिसमें बच्चों द्वारा प्राप्त की जा रही शिक्षा गुणवत्तापरक नहीं पाई गयी. गणना कार्य हेतु महाविद्यालय में समाजशात्र की शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का चयन किया गया. प्रत्येक जनपद में गणना हेतु साठ छात्रों का चयन किया जिनके माध्यम से जनपद सिद्धार्थनगर में अगस्त माह में, बलरामपुर में सितम्बर माह में एवं फर्रुखाबाद में अक्टूबर माह में इसे सफलता पूर्वक अंजाम दिया जा सका.