जिला पूर्ति अधिकारी श्री राकेश ऋषभ को प्रदेश सरकार द्वारा ‘नीरज पुरस्कार’ से अलंकृत किये जाने के उपलक्ष में नवोन्मेष द्वारा विकास भवन स्थित अम्बेडकर सभागार में ‘नवोन्मेष सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी’ का आयोजन 21-05-2013 की शाम किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली उपस्थित रहीं. नवोन्मेष सम्मान समारोह का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक महोदया, जिला पूर्ति अधिकारी, नवोन्मेष अध्यक्ष विजित सिंह, आर.सी.शर्मा एवं मुरलीधर मिश्र ने दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया. नवोन्मेष द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में कवि राकेश ऋषभ को मुख्य अथिति श्रीपर्णा गांगुली, नवोन्मेष अध्यक्ष विजित सिंह एवं राण प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से नटराज की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में नवोन्मेष द्वारा भेट की गयी वही दूसरी तरफ बुद्ध विद्या पीठ के प्रबंधक आर.सी.शर्मा एवं दिलीप पाण्डेय द्वारा गौतम बुद्ध की प्रतिमा सम्मान स्वरुप भेट की गयी.
कार्यक्रम के दूसरे चरण में नवोन्मेष द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, काव्य गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ कवि डा.ज्ञानेंद्र दिवेदी ‘दीपक’ एवं अध्यक्षता डा.ज्योतिमा राय द्वारा किया गया. काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ नीरज पुरस्कार से अलंकृत कवि श्री राकेश ऋषभ ने काव्य पाठ कर किया. काव्य पाठ का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा जिसमे नियाज़ कपिल्वस्तुवी, सलमान आमिर, मंज़र अब्बास रिज़वी, डा जावेद कमाल, शादाब शब्बीरी, डा.फजलुर्रहमान, डा. सुशील सागर, ब्रम्हदेव शास्त्री पंकज, जुनैद बस्त्वी, हमदम शिवानी, एच.डी.सेहर, विजय कृष्ण नारायण सिंह आदि ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओ को बाधे रखा.