नवोन्मेष नाट्य उत्सव २०१४ का आयोजन उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद में आयोजित किया गया. उक्त आयोजन में नाट्य मंचन हेतु पूरे भारत वर्ष के 10 विभिन्न प्रदेशों से 98 प्रस्ताव आए थे जिनमें चार विभिन्न प्रदेशों के नाट्य दलों को नवोन्मेष नाट्य उत्सव 2014 में नाट्य मंचन हेतु चयनित किया गया.
नवोन्मेष नाट्य उत्सव २०१४ में मंचित नाटक की सूची इस प्रकार है:
दिनांक नाटक प्रदेश
02.12.14 पोस्टमार्टम उत्तर प्रदेश
03.12.14 तोमार डाके पश्चिम बंगाल
03.12.14 पापा मेरे पापा दिल्ली
04.12.14 हम तुम और वो मध्य प्रदेश