जिला स्वास्थ्य समिति सिद्धार्थनगर के मार्गदर्शन में नवोन्मेष द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर के विभिन्न प्राथमिक/ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जे.ई./ए.ई.एस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डा.जी.सी.श्रीवास्तव एवं नगर पालिका परिषद् सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष मो.जमील सिद्दीकी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम में नवोन्मेष के रंगकर्मियों द्वारा नाट्य मंचन कर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया. कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.विजय, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.अभय प्रताप सिंह, श्री दीपेन्द्र मणि त्रिपाठी पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति, रत्नेश शुक्ला एवं राणा प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे..
नाटक एवं संबोधन के माध्यम से लोगों को बताया गया कि जे.ई./ए.ई.एस से बचाव हेतु अपने घर एवं अगल-बगल साफ़ सफाई रखना अत्यंत आवश्यक है. आबादी वाले क्षेत्र से सुवरबाड़े एवं मुर्गीबाड़े को दूर रखे, जल जमाव न होने दे, पक्के व सुरक्षित शौचालय का प्रयोग करें व पीने हेतु स्वच्क्ष पानी यानि इंडिया मार्का II हैण्डपंप का प्रयोग करें. लोगों को ये भी बताया गया कि जे.ई./ए.ई.एस का कोई भी लक्षण दिखे यानि कि अगर किसी को तेज़ बुखार आ रहा है, शरीर में झटका व अकडन है, व्यवहार में परिवर्तन हो रहा है या फिर होशो हवाश खो रहा है तो ऐसी स्तिथि में उसे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाए और तुरंत उपचार शुरू करवाए.
कार्यक्रम के दौरान नौगढ़ के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख शफीक अहमद, दीपेन्द्र मणि त्रिपाठी, जिला लेखा प्रबंधक राजेश मिश्रा, जिला समुदाय प्रोसेस प्रबंधक मान बहादुर सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, डा.जावेद कमाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का सञ्चालन नवोन्मेष अध्यक्ष विजित सिंह द्वारा किया गया.