जनपद सिद्धार्थनगर मुख्यालय से तेरह कि.मी. दूर स्थित गौरा बाज़ार की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक शून्यता को देखते हुए नवोन्मेष द्वारा ‘गौरा महोत्सव’ के आयोजन का निर्णय लिया गया. दिनांक २४ फरवरी २०१३ को गौरा महोत्सव का आयोजन गौरा बाज़ार के प्राथमिक विद्यालय परिसर में किया गया. महोत्सव को लेकर स्थानीय लोगों समेत प्रबुद्ध वर्ग में भी विशेष उत्साह देखा गया. महोत्सव में बतौर मुख्य अथिति डुमरियागंज सांसद श्री जगदम्बिका पाल ने पहुँच कर नवोन्मेष का उत्साह बढाया तो वही विशिष्ट अथिति के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्री ज़मील सिद्दीकी न सिर्फ सशक्त उपस्थिति दर्ज किए बल्कि महोत्सव के अंत तक प्रतिभाओं की हौसलाफजाई करते रहे. शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे रहे डा. सुरेन्द्र मिश्र को महोत्सव में ‘नवोन्मेष डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान’ से अलंकृत किया गया. महोत्सव में ग़ज़ल, नृत्य, लोकगीत, कवि सम्मलेन एवं मुशायरा समेत तमाम कार्यक्रम आयोजित किये गए. ग़ज़ल की प्रस्तुति पंडित साकेत मिश्र द्वारा दी गयी, वही कवि सम्मलेन एवं मुशायरे में वरिष्ठ कवि नज़ीर मालिक, नूर काशमी, डा. जावेद कमाल, मंज़र अब्बास रिज़वी, नियाज़ कपिल्वस्तुवी, शादाब शब्बीरी, जुनैद बस्तुवी, डा.फजलुर्रहमान समेत अन्य नवोदित रचनाकारों ने भी अपने कलाम से लोगों को देर रात तक बाधें रखा. गौरा बाज़ार में पहली बार आयोजित इस महोत्सव में हज़ारों की मात्रा में लोग उपस्थित रहे और देर रात तक कार्यक्रम का आनंद उठाते रहे. कार्यक्रम का संचालन श्री राणा प्रताप सिंह, अपूर्व श्रीवास्तव एवं विजित सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. महोत्सव में नवोन्मेष मीडिया प्रभारी धीरज गुप्ता, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी, अली अहमद, धरमवीर गुप्ता , अनिल कुमार, विजय कुमार आदि लोगो की भी उपस्थिति रहे.