राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/सिफ्सा के मार्गदर्शन में नवोन्मेष द्वारा अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत आज विद्यालय के बच्चों के साथ विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चिल्ड्रेन एजुकेशन गार्डन पब्लिक स्कूल एवं सेंट पॉल हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में जमकर प्रतिभाग किया. गीत, नृत्य, वाद-विवाद, नाटक आदि के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने युवा शक्ति का एहसास कराया. नवोन्मेष के मुनीश ग्यानी द्वारा गाये गए ‘युवा दिवस गीत’ पर सभागार में उपस्थित सभी दर्शक झूमने लगे तो वही नवोन्मेष की रंगमंडली द्वारा प्रस्तुत नाटक पर जमकर तालियाँ बजी. युवाओं पर आधारित इस कार्यक्रम में युवाओं ने विभिन्न शैली में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत एकांकी ‘सच्ची लगन’ और ‘झोला छाप डॉक्टर’ को भी दर्शकों ने खून सराहा. कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है और आने वाला कल युवाओं से ही है. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भारत में सबसे ज्याद युवाओं की संख्या है, भारत को विकासशील से विकसित बनाने में युवाओं को ही निर्णायक भूमिका निभानी है.
कार्यक्रम का संचालन नवोन्मेष अध्यक्ष विजित द्वारा किया गया. कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजेश शर्मा एवं डी.सी.पी.एम मान बहादुर ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान चिल्ड्रेन एजुकेशन गार्डन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पवन जयसवाल, सेंट पॉल हाई स्कूल की प्रधानाचार्य रंजना मिश्रा, यू.पी.टी.एस.यू के अरविन्द श्रीवास्तव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से अमित कुमार, नवोन्मेष मीडिया प्रभारी धीरज गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, विक्रांत मणि त्रिपाठी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे