दिनांक ०८ मार्च २०१३ को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नवोन्मेष द्वारा थिएटर कार्यशाला का आयोजन स्थानीय बुद्ध विद्या पीठ महाविद्यालय परिसर में किया गया. थिएटर कार्यशाला में नाट्य मंचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कुल पांच विद्यालयों ने प्रतिभाग किया. भ्रूण हत्या को रोकने हेतु विषयक पर प्रस्तुत किये गए नाटकों के शीर्षक इस प्रकार हैं: रमा की सूझ-बूझ, दामिनी, मुझे जीना है, बिटिया, आधी आबादी. प्रदर्शन के आधार पर मंचित नाटकों में दामिनी को प्रथम, रमा की सूझ-बूझ को द्वितीय एवं मुझे जीना है को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, यह निर्णय श्रीमती उषा उपाध्याय, श्रीमती सरिता पाण्डेय एवं श्री सिद्धार्थ गौतम द्वारा संयुक्त रूप से बतौर निर्णायक मंडल लिया गया. कार्यशाला में बतौर मुख्य अथिति मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीश सिंह, एवं अति विशिष्ठ अथिति के रूप में जिला क्षय रोग अधिकारी डा.सतीश चन्द एवं जिला समुदाय प्रेरक डा.जितेन्द्र उपस्थित रहे. प्राचार्य बुद्ध विद्या महाविद्यालय श्री शशि भूसन तिवारी, प्रो.राम नरेश मिश्र, प्रो.सुरेन्द्र मिश्र, विशिष्ठ अथिति के रूप में कार्यक्रम को गरिमा प्रदान किये. श्रीमती उषा सिंह द्वारा कार्यशाला की अध्यक्षता की गयी एवं संचालन श्री राणा प्रताप सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम को मुख्य एवं विशिष्ठ अथितियों के अलावा नवोन्मेष अध्यक्ष विजित सिंह, सचिव अनुराग त्रिपाठी एवं मीडिया प्रभारी धीरज गुप्ता द्वारा भी संबोधित किया गया.