इस बार नवोन्मेष की सीधी लड़ाई है दहेज़ से. विद्यालयों में शुरू हुई हमारी मुहिम ‘बहिष्कार दहेज़ का’. एक तरफ बच्चों ने तस्वीर बनाकर दहेज़ के प्रति अपना विरोध दर्ज किया तो वही दूसरी तरफ दहेज़ के बहिष्कार हेतु संकल्प भी लिया. बेहद रोचक रहा यह प्रयोग. बच्चों ने इस मुहिम में दिल से प्रतिभाग करते हुए अपनी राय बेबाकी से रखी.
बच्चों के कोमल ह्रदय में दहेज़ रुपी दानव की कलंकित छवि के प्रति घृणा पैदा करने का उदेश्य तब सफल होता दिखा जब सभी छात्र-छात्राओं ने हाथ उठाकर दहेज़ प्रथा को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया.