हिन्दी साहित्य क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दे रहे कवि ‘श्री पंकज सुबीर को’ ‘नवोन्मेष महोत्सव 2011’ में जन समुदाय के मध्य “नवोन्मेष साहित्य सम्मान” से विभूषित किया गया , उक्त सम्मान वरिष्ठ शायर डा.राहत इन्दौरी द्वारा प्रदान किया गया. श्री पंकज सुबीर को पूर्व में उनकी पुस्तक “ये वो सहर तो नहीं” के लिये भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा वर्ष 2009 में नवलेखन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.