नवोन्मेष द्वारा जिला चिकित्सालय के रक्त कोष विभाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सतीश कुमार उपस्थित रहे वही अति विशिष्ट अथिति के रूप में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एन.सी.डिमरी मौजूद रहे. रक्त दान शिविर कि शुरुआत नवोन्मेष अध्यक्ष विजित सिंह एवं बुद्ध विद्यापीठ के प्रबंधक आर.सी.शर्मा ने रक्त दान कर किया. नवोन्मेष सदस्य मुनीश ज्ञानी, गयासुद्दीन अफरोज, अमित वर्मा एवं मीडिया प्रभारी धीरज गुप्ता ने भी रक्त दान किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सतीश कुमार ने कहा कि नवोन्मेष के इस प्रयास से युवाओं का संवेदीकरण होगा जिसके माध्यम से वो भी रक्त दान करने हेतु प्रेरित होंगे. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एन.सी.डिमरी ने कहा रक्त दान को लेकर अभी लोगो के मन में भ्रांतियां है इसके लिए उनसे संवाद कार्यक्रम स्थापित करना आवश्यक है. नवोन्मेष अध्यक्ष विजित सिंह ने अपने सबोधन के दौरान कहा कि जिला चिकित्सालय के रक्त कोष विभाग में ‘ब्लड सेपरेटर’ न होने के कारण रक्त से विभाजित किये जाने वाले विभिन्न तत्व जैसे डब्लू.बी.सी, आर.बी.सी एवं अन्य तत्व नहीं निकाले जा सकते है, इसके लिए स्थानीय प्रशासन को पहल करने कि आवश्यकता है. कार्यक्रम के दौरान नवोन्मेष के पदाधिकारियों द्वारा ये भी निर्णय लिया गया कि नेत्र दान हेतु भी लोगो को संवेदित किया जायेगा. कार्यक्रम में नियाज़ कपिल्वस्तुवी, आर.के.सिंह, दीपेन्द्र त्रिपाठी, उमेश मिश्र, समेत तमाम लोग उपस्थित रहे.
20 October 2013