दिनांक १७ जनवरी २०१३ को जनपद सिद्धार्थनगर के बाँसी तहसील के चंगेरा पैलेस में नवोन्मेष द्वारा ‘बाँसी महोत्सव’ का आयोजन किया गया. विविध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक रंगों से रंगा बाँसी महोत्सव पूरे बाँसी में एक अलग ही छठा बिखेर रहा था. बंसी महोत्सव की शुरुआत रंगयात्रा से हुई जिसके अंतर्गत सैकड़ों की संख्या में नवोन्मेष सदस्यों समेत स्कूली बच्चे एवं अन्य वरिष्ठ जन कार्यक्रम स्थल से होते हुए राप्ती नदी पहुचे जहा पारम्परिक तरीके से पूजन हुआ तत्पश्चात शहर में जागरूकता राल्ली निकलते हुए रंगयात्रा वापस कार्यक्रम स्थल पहुंची. महोत्सव में बतौर मुख्य अथिति सांसद श्री जगदम्बिका पाल उपस्थित रहे, विशिष्ठ अथिति के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, पूर्व विधायक श्री जिप्पी तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चमन आरा की उपस्थिति रही. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद श्री सी.एस.त्रिपाठी को सौपी गयी. संचालन श्री ज्ञानेंद्र द्विवेदी दीपक एवं श्री राणा प्रताप सिंह द्वारा किया गया. बाँसी महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ग़ज़ल, नृत्य एवं लोक गीत का आयोजन किया गया तो वही साहित्यिक गतिविधियों में राज्य स्तरीय कवि सम्मलेन एवं मुशायरा आयोजित किया गया. लोक गीत की प्रस्तुति सुश्री क्षमा पाण्डेय, श्री अनुरुद्द मौर्या एवं राघव द्वारा दी गयी. कवि सम्मलेन एवं मुशायरे का संचालन डा.ज्ञानेंद्र द्विवेदी दीपक द्वारा किया गया एवं कवि व शायरों में डा.अक्स वारसी, कवि सुशील सागर, कवि रत्नेश चतुर्वेदी, डा.जावेद कमाल, श्रीमती व्याख्या शर्मा, श्रीमती सत्याम्वादा शर्मा, कवि नुसरत अली कौसर, कवि राकेश त्रिपाठी, कवि ब्रम्हदेव शास्त्री, कवि जुनैद बस्त्वी, डा.ज्योतिमा राय आदि उपस्थित रहे. देर रात तक चले आयोजन में नवोन्मेष अध्यक्ष विजित सिंह, सचिव अनुराग त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी धीरज गुप्ता समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे,