राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नवोन्मेष द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर के सभी अल्ट्रासाउंड, डायग्नोस्टिक केंद्र प्रभारिओं एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ पी.सी.पी.एन.डी.टी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी परिसर में स्थित अचल प्रशिक्षण केंद्र में किया गया. उक्त कार्यशाला में बतौर मुख्य अथिति स्वयं मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सतीश सिंह उपस्थित रहे, तो वही विशिष्ठ अथिति के रूप में जिला क्षय रोग अधिकारी डा.सतीश चन्द एवं मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. राम चन्द्र की उपस्थिति रही. कार्यशाला आयोजन का प्रमुख उद्देश्य भ्रूण एवं लिंग जाँच की रोकथाम था जिसका संचालन नवोन्मेष अध्यक्ष विजित सिंह द्वारा किया किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा की भ्रूण एवं लिंग परिक्षण कानूनी अपराध है, अगर किसी भी दशा में किसी को दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी एवं प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी. जिला क्षय रोग अधिकारी ने अपने संबोधन के दौरान लिंग जांच एवं भ्रूण हत्या के कारण घटते लिंगानुपात पे चिंता ज़ाहिर की. समाजसेवी श्री राणा प्रताप सिंह, श्री श्रीधर पाण्डेय, डा. मृत्युन्जेश्वर मिश्र, यूनिसेफ के जिला समन्वयक, सचिव अनुराग त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी धीरज गुप्ता आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर इस संवेदनशील विषय पर अपनी रखे. उक्त कार्यशाला में एन.आर.एच.एम के जिला समुदाय प्रेरक श्री जितेन्द्र, दीपेन्द्र त्रिपाठी भी उपस्थित रहे.