दिनांक ०१.१२.२०१२ को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर नवोन्मेष द्वारा एड्स जागरूकता कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन जनपद मुख्यालय पर स्थित सशत्र सीमा बल के द्वितीय वाहिनी कार्यालय पर किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर श्री सतीश चन्द उपस्थित रहे, अध्यक्षता सशत्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट श्री ललित कुमार जी को सौपी गयी. कार्यक्रम का संचालन श्री राणा प्रताप सिंह द्वारा किया गया गया एवं शुभारम्भ मुख्य अथिति, विशिष्ट अथिति व कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन के माध्यम से किया गया. नवोन्मेष अध्यक्ष विजित सिंह, अनुराग त्रिपाठी एवं धीरज गुप्ता ने सभी अथितियों का बैज लगा कर स्वागत किया. गोष्ठी में वरिष्ठ रचनाकार डा. जावेद कमाल, श्री नियाज़ कपिलवस्तुवी एवं श्री मंज़र अब्बास रिज़वी ने अपनी काव्य रचनाओं के माध्यम से एड्स जैसे गंभीर विषय पे प्रकाश डाला. विधानसभा अध्यक्ष मीडिया प्रभारी श्री मणद्र मिश्रा, नवोन्मेष अध्यक्ष विजित सिंह, अनुराग त्रिपाठी, धीरज गुप्ता, डिप्टी कमांडेंट श्री ललित कुमार, सशत्र सीमा बल के डा.सुमित ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए एड्स के लक्षण एवं बचाव के तरीको पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये. मुख्य अथिति मुख्य चिकित्साधिकारी श्री सतीश चन्द ने संबोधित करते हुए कहा कि नवोन्मेष द्वारा सशत्र सीमा बल के परिसर में इस गोष्ठी का आयोजन कराना निश्चित रूप से कार्यक्रम की सार्थकता को सिद्ध करता है, उन्होंने सशत्र सीमा बल के जवानों को एच.आई.वी/ एड्स सम्बंधित तमाम चिकित्सकीय जानकारियां प्रदान की. इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों समेत सशत्र सीमा बल के जवान भारी संख्या में मौजूद रहे. गोष्ठी के अंत में विजित सिंह द्वारा उपस्थित सभी अथितियों का आभार प्रकट किया गया एवं कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी.