Wednesday, February 5, 2025
Home समाज नुक्कड़ नाटक से जापनीस इन्सेफेलाइटिस के खिलाफ जंग

नुक्कड़ नाटक से जापनीस इन्सेफेलाइटिस के खिलाफ जंग

DSC00129

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नवोन्मेष द्वारा सभी विकास खण्डों में कार्यक्रम आयोजित किये गए . कार्यक्रम का शुभारम्भ नौगढ़ विकास खंड से किया गया  जिसके अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, लोकगीत एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रमों की सार्थकता इस बात से देखी जा सकती है थी कि  कार्यक्रमों के दौरान न सिर्फ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए बल्कि संवाद कार्यक्रम के दौरान खुल के अपनी बात भी रखे. ग्रामीणों द्वारा पूछे गए प्रश्न कुछ इस प्रकार रहे: “मरीज़ की स्थिति गंभीर होने पर हमारे यहाँ से साधन नहीं मिलता है, ऐसी स्थिति में क्या करें”?, “दिमागी बुखार(जे.ई.) कितनी उम्र तक के लोगो को होता है”? “कितनी बार जे.ई. का टीका लगवाना ज़रूरी है?”. ग्रामीणों को टीकाकरण समेत जे.ई. के लक्षण, बचाव के तरीकों एवं इसकी रोकथाम व सावधानी समेत तमाम जानकारी प्रदान की गई. कार्यक्रम के दौरान उन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदान की जा रही मुफ्त एम्बुलेंस सेवा की भी जानकारी दी गई. टीकाकरण हेतु आशा एवं एनम की जिम्मेदारी एवं उनकी भूमिका को भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया. ग्रामीण इलाकों में जा रहा जे.ई. जागरूकता रथ ग्रामीणों के लिए विशेष उत्सुकता का विषय बना हुआ है.  कार्यक्रम का प्रमख उद्देश्य जे.ई./ए.ई.एस. के प्रति लोगो को सजग करना है एवं इस बिमारी की गंभीरता से अवगत कराने समेत लोगो को इससे बचाव एवं रोकथाम के लिए जागरूक करना है. उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के १४ ब्लॉक के १४० न्याय पंचायतों में नुक्कड़ नाटक, लोकगीत एवं संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जे.ई./ए.ई.एस. जागरूकता कार्यक्रम जिला स्वास्थ्य समिति के मार्गदर्शन में नवोन्मेष द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है. नवोन्मेष की नुक्कड़ मण्डली नवोन्मेष अध्यक्ष विजित सिंह के निर्देशन में कार्य कर रही है जिसमें धीरज गुप्ता, नूर मो., मुनीश ज्ञानी, अरुण कुमार, मनोज सिंह, वीरेंद्र आदि मुख्य भूमिका में हैं.

- Advertisment -

Most Popular

तुम चले जाओगे I Poetry I Ashok Vajpeyi I Vijit Singh

Tum Chale Jaoge I तुम चले जाओगे Written by Ashok Vajpeyi I कवि : अशोक वाजपेयीPoetry recite by Vijit Singh I काव्य पाठ...

दोस्त मेरे I Poetry I Pallavi Trivedi I Vijit Singh

Dost Mere I दोस्त मेरेWritten by Pallavi Trivedi I कवियित्री : पल्लवी त्रिवेदीPoetry recite by Vijit Singh I काव्य पाठ : विजित...

SAAJHI 4 I Mini Web Series I Vijit Singh I Ankita Dixit

क्या शर्तों पर निभाए जा सकते हैं रिश्ते? SAAJHI 4 I Mini Web Series I Episode 4 Written & Directed by Vijit...

Malini Awasthi interview with Vijit Singh

Exclusive Interview with Malini Awasthi: A Deep Dive into the Life of India’s Renowned Folk Singer In this captivating...

Recent Comments