Thursday, November 21, 2024
Home समाज नुक्कड़ नाटक से जापनीस इन्सेफेलाइटिस के खिलाफ जंग

नुक्कड़ नाटक से जापनीस इन्सेफेलाइटिस के खिलाफ जंग

DSC00129

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नवोन्मेष द्वारा सभी विकास खण्डों में कार्यक्रम आयोजित किये गए . कार्यक्रम का शुभारम्भ नौगढ़ विकास खंड से किया गया  जिसके अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, लोकगीत एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रमों की सार्थकता इस बात से देखी जा सकती है थी कि  कार्यक्रमों के दौरान न सिर्फ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए बल्कि संवाद कार्यक्रम के दौरान खुल के अपनी बात भी रखे. ग्रामीणों द्वारा पूछे गए प्रश्न कुछ इस प्रकार रहे: “मरीज़ की स्थिति गंभीर होने पर हमारे यहाँ से साधन नहीं मिलता है, ऐसी स्थिति में क्या करें”?, “दिमागी बुखार(जे.ई.) कितनी उम्र तक के लोगो को होता है”? “कितनी बार जे.ई. का टीका लगवाना ज़रूरी है?”. ग्रामीणों को टीकाकरण समेत जे.ई. के लक्षण, बचाव के तरीकों एवं इसकी रोकथाम व सावधानी समेत तमाम जानकारी प्रदान की गई. कार्यक्रम के दौरान उन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदान की जा रही मुफ्त एम्बुलेंस सेवा की भी जानकारी दी गई. टीकाकरण हेतु आशा एवं एनम की जिम्मेदारी एवं उनकी भूमिका को भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया. ग्रामीण इलाकों में जा रहा जे.ई. जागरूकता रथ ग्रामीणों के लिए विशेष उत्सुकता का विषय बना हुआ है.  कार्यक्रम का प्रमख उद्देश्य जे.ई./ए.ई.एस. के प्रति लोगो को सजग करना है एवं इस बिमारी की गंभीरता से अवगत कराने समेत लोगो को इससे बचाव एवं रोकथाम के लिए जागरूक करना है. उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के १४ ब्लॉक के १४० न्याय पंचायतों में नुक्कड़ नाटक, लोकगीत एवं संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जे.ई./ए.ई.एस. जागरूकता कार्यक्रम जिला स्वास्थ्य समिति के मार्गदर्शन में नवोन्मेष द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है. नवोन्मेष की नुक्कड़ मण्डली नवोन्मेष अध्यक्ष विजित सिंह के निर्देशन में कार्य कर रही है जिसमें धीरज गुप्ता, नूर मो., मुनीश ज्ञानी, अरुण कुमार, मनोज सिंह, वीरेंद्र आदि मुख्य भूमिका में हैं.

- Advertisment -

Most Popular

कितना अच्छा होता है I Poetry I Sarveshwar Dayal Saxena I Vijit Singh

कितना अच्छा होता है I Kitna Accha Hota Hai Poetry कवि : सर्वेश्वर दयाल सक्सेना I Written by Sarveshwar Dayal Saxena काव्य...

कैसे गीत लिखूँ I Poetry I Dr.Rajesh Harsvardhan I Vijit Singh

Kaise Geet Likhoon I कैसे गीत लिखूँ Written by Dr.Rajesh Harsvardhan I कवि : डॉ.राजेश हर्षवर्धन Poetry recite by Vijit Singh I...

Kaand I Storytelling performance by Vijit Singh I Musafir Kissonwala

Vijit Singh aka Musafir Kissonwala performed his new storytelling show ‘Kaand’ in Lucknow Uttar Pradesh.Details of the show are as follows :Show...

Theatre Director Surya Mohan Kulshreshtha Interview with Vijit Singh

Interview of renowned theatre director Surya Mohan Kulshreshtha with Vijit Singh.Show name : The Musafir Kissonwala Studio with Vijit SinghCreated by :...

Recent Comments