जनपद सिद्धार्थनगर का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर ले जाने वाले अभिनव मिश्र की उपलब्धि पर नवोन्मेष द्वारा कल उन्हें “नवोन्मेष सम्मान समारोह” में सम्मानित किया गया. अभिनव मिश्र का पोस्टडॉक्टोरल फेलो हेतु कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में चयन हुआ है. नवोन्मेष कार्यालय पर आयोजित इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी सदर रचना मिश्रा, अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष मो.जमील सिद्दीकी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रभारी चिकित्साधिकारी नौगढ़ डा.अभय सिंह उपस्थित रहे. नवोन्मेष परिवार की तरफ से अतिथियों द्वारा अभिनव मिश्र को स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि रचना मिश्र ने कहा कि अभिनव की ये उपलब्धि जनपद के लिए बेहद विशेष है और मुझे उम्मीद है इनके माध्यम से सिद्धार्थनगर को अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर नयी पहचान मिलेगी. नगर पालिका अध्यक्ष मो.जमील सिद्दीकी ने कहा कि ये सम्मान समारोह आयोजित कर नवोन्मेष ने जनपदवासियों को अभिनव के प्रति कृतज्ञता जाहिर करने का अवसर दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अभिनव इस देश की महत्वपूर्ण धरोहर बनेंगे.
अभिनव मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि अपने गृह जनपद में इस प्रकार का सम्मान पाकर मैं अभिभूत हूँ. उन्होंने कहा कि नवोन्मेष द्वारा ये सम्मान पाकर अब मेरी जिम्मेदारियां और बढ़ गयी हैं और मैं पूरा प्रयत्न करूँगा कि अमेरिका में भारत का नाम रोशन कर सकूं. उन्होंने अपनी समस्त सफलता का श्रेय अपने पिता सुरेन्द्र मिश्र को दिया.
नवोन्मेष अध्यक्ष विजित सिंह ने कहा नवोन्मेष सम्मान समारोह के माध्यम से हम न सिर्फ अभिनव मिश्र जी को सम्मानित करना चाहते थे बल्कि युवाओं को प्रेरणा भी देना चाहते थे कि वो भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ देने हेतु प्रेरित हों.
नवोन्मेष सम्मान समारोह में युवा शायर नियाज़ कपिल्वस्तुवी, डा. जावेद कमाल, मंज़र अब्बास रिज़वी, शादाब शब्बीरी, डा.फजलुर्रहमान एवं अनिरुद्द मौर्या ने अपनी-अपनी कविताओं एवं गजलों के माध्यम से अभिनव मिश्र को बधाई दिया.
सम्मान समारोह को प्रभारी चिकित्साधिकारी नौगढ़ डा.अभय प्रताप सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी डा.अरुण कुमार प्रजापति, प्रो. सुरेन्द्र मिश्र, बृजेश पाण्डेय, पवन जायसवाल ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम के दौरान नवोन्मेष के धीरज गुप्ता, मुनीश ज्ञानी, विक्रमादित्य गुप्ता, सुनील कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, प्रशांत पाण्डेय, सरिता पाण्डेय, आर.के.सिंह, सिद्धार्थ गौतम आदि उपस्थित रहे.